रांचीः
झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर शुक्रवार को अचानक ही ईडी ने धावा बोल दिया। उनके सभी ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी चली। छापेमारी की प्रक्रिया करीब 14 घंटे 35 मिनट तक चली। छापेमारी के दौरान उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ करोड़ 31 लाख रुपये कैश बरमाद किए हैं। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को ईडी ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि नगद रुपयों की गिनती के लिए मशीन मंगवाया गया था।
150 करोड़ के निवेश के दस्तावेज भी बरामद
बता दें कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के सदर स्थित सोनाली - मोनिका अपार्टमेंट से ईडी को इस नगद की बरामदगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज भी एजेंसी को मिले हैं। ईडी के अधिकारी कागजातों की पड़ताल कर रहे हैं. इसके लिए भारत सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है.
विवादों से नाता रहा है
2000 बैच की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल का विवादों के साथ नाता शुरू से ही रहा है। सरकार किसी की भी हो इनका रूतबा हमेश बरकरार रहा है। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं। इनका शुरू से ही विवादों से गहरा नाता रहा है। अभिषेक झा से पूजा सिंघल ने दूसरी शादी की है।